कटनी बारिश के पानी को रोकने हेतु पर्याप्त जलभराव की स्थिति का आकलन करते हुए प्रस्तावित स्टॉपडेम एवं नवीन तालाब निर्माण कार्य स्थल का चयन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सोमवार को रीठी विकासखंड के ग्राम बड़ागांव में निर्माण स्थल का निरीक्षण किए जाने के फलस्वरूप अधिकारियों को दिए। सीईओ ने स्थल का अवलोकन करते हुए तकनीकी अधिकारियों से ग्रामीणों से चर्चा कर विधि अनुरूप साइट सिलेक्शन के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान श्री गेमावत ने तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, आशुतोष खरे ,अजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।