सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला लघु उद्योग संघ के सदस्यों की बैठक औद्योगिक क्षेत्र नर्मदा पुरम में आयोजित की गई जिला लघु उद्योग संघ के सभी सदस्य एवं उद्योगपतियों कि सर्व सहमति से श्री अवध नारायण चौहान को अध्यक्ष एवं गौरव सेठ को महासचिव बनाया गया । अध्यक्ष बनने के बाद श्री चौहान ने बताया कि जिला लघु उद्योग संघ का शीघ्र ही कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा साथ ही उद्योग क्षेत्र में जो भी समस्या है उसका शीघ्र ही निवारण किया जाएगा एवं नई टीम भी जल्द ही गठित की जाएगी। बैठक में जिला लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी राम नवलानी अरुण दीक्षित महेंद्र सिंह आनंद महेश अहूजा घनश्याम अहूजा मुकेश श्रीवास्तव योगेश पांडे मुरारी अग्रवाल महेंद्र रघुवंशी लक्ष्मीकांत गुप्ता जी ओम पुरोहित अतुल गौर,सत्या चौहान, दीपक शर्मा विकास चौकसे , केशव चौहान, सुरेश चौहान आशीष चौहान रिशांक दुबे नितिन तिवारी प्रदीप सैनी रमेश साहू राजू राव आदि सदस्य उपस्थित रहे।