शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 5 फरवरी से विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। विकास यात्रा 25 फरवरी तक आयोजित होगी। इस यात्रा का उद्देश्य विकास गतिविधियों की जानकारी नागरिकों तक पहुँचाना है। टिमरनी विधानसभा के विधायक कुंवर संजय शाह ने बताया कि आज 11 फरवरी को विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के ग्राम रहटगांव कासरनी, आमसागर, नजरपुरा, उमरदा, झाड़बीड़ा सहित कई ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का शुभारम्भ किया जाएगा। एवं शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया जा रहा है।
विधायक कुंवर संजय शाह ने भाजपा के शासन काल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता के सामने रखी।
टिमरनी विधानसभा में चल रही विकास यात्रा कार्यक्रम में विधायक कुंवर संजय शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी सहित विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट