कलेक्टर अवि प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने मनरेगा योजना में शासन के निर्देश का पालन करवाते हुए नियमानुसार कार्य करवा रहे है।
जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत हथकुरी में मनरेगा योजना से कराये गए सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो से जहां एक तरफ जल संरक्षण के कार्यो के कारण कृषि भूमि जोत का रकबा बढ़ा है, वही वर्षा जल को रोक कर ग्राम पंचायत ने सराहनीय कार्य किया है। इससे गांव के जल स्तर मे भी वृद्धि हुई है।
बेहतर साफ और पक्की सड़क बनने से गांव मे आवागमन सहज हुआ है। हथकुरी निवासी ओमकार साहू बताते है, कि गुरैहा बाबा से हाई स्कूल तक अच्छी सड़क बनने से जिंदगी बदल गई हैं।पहले सड़क मे बरसात मे बहुत कीचड़ हो जाता था। वहीं लक्ष्मण प्रसाद चैधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत मे उनके खेत मे मेढ़ बंधान का कार्य कराया गया है।इससे फसल की सिंचाई के लिए पानी आसानी से मिल जाता है। बरसात का पानी व्यर्थ नही बहता। गांव मे कंटूर ट्रेंच भी बना है, इससे जल संरक्षण व संवर्धन कार्य हुआ है।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी ने भी रीठी जनपद क्षेत्र में मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की सराहना की है।
नियमित भ्रमण करते है सीईओ जनपद
मनरेगा अधिकारी जनपद पंचायत रीठी डॉ अजीत सिंह के साथ फील्ड का नियमित भ्रमण करते है। जिससे कार्यो की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हो रहा है