सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 13 आर्दश नगर में समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ रविदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास आर्य ने की वहीं समाज के प्रबुद्ध जनों का स्वागत बंधन अभिनंदन शुभम् अहिरवार ने किया । बाबू लाल आर्य , अनिल अहिरवार, गौरव व्यालसा ने संत श्री रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की रविदास जी के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने से किस प्रकार सामाजिक बंधन से मुक्त कर सकते है पता चलता है। और कहा कि रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात, जिसका अर्थ है कि जिस प्रकार केले के तने को छिला जाये तो पत्ते के नीचे पत्ता ,फिर पत्ते के नीचे पत्ता, और अंत में कुछ नही निकलता है और पूरा पेड़ खत्म हो जाता है, ठीक उसी प्रकार इंसान भी जातियों में बांट दिया गया है । इन जातियों के विभाजन से इन्सान तो अलग अलग बट जाता है और अंत में इन्सान भी खत्म हो जाते है लेकिन यह जाति खत्म नही होती है इसलिए रविदास जी कहते है जब तक ये जाति खत्म नही होगी तब तक इन्सान एक दूसरे से जुड़ नही सकता है या एक नही हो सकता है। जिसमें वरिष्ठ बाबू लाल आर्य , अटल बिहारी गोलियां , सतीश आर्य , चरन अहिरवार , रामभरोस अहिरवार , रामस्वरूप अहिरवार, अभिषेक चौधरी , अनीश खान , लखन चौहान , प्रदीप अहिरवार , राजा अहिरवार , राहुल मेहरा , राम मालवीय , अखिलेश अहिरवार , विष्णु अहिरवार , अर्नव अहिरवार , परमाल अहिरवार सम्मेलेत हुऐ।