रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
मुड़हुआ दक्षिणी शिकारगंज चाकिया चंदौली रविदास मंदिर पर हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्वविधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट , जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सत्यनारायण राजभर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर कुशवाहा ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव, बसपा के नेता विकास आजाद, समाजवादी पार्टी के युवा नेता शमशेर यादव, शिकारगंज वर्तमान प्रधान महेश यादव, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार मुड़ हुआ, वर्तमान प्रधान राजकुमार उर्फ दीपू पचफेडिया, पूर्व प्रधान विनोद यादव नौडीहा, क्षेत्र के तमाम सम्मानित गण उपस्थित पूर्व सांसद माननीय रामकिशुन यादव जी ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर शीश झुकाए व उनके बारे में बताते हुए क्षेत्र के जनता का आभार व्यक्त किया क्षेत्र के कई गांव के लोग संत श्री शिरोमणि की प्रतिमां अपनी अपनी गाड़ी पर रखकर नाचते, गाते,बजाते जुलूस निकालते हैं मुड़हुआ रविदास मंदिर पर एकत्रित होते हैं जो एक विशाल मेला का रूप ले लेता है और धूमधाम से बनाते हैं