कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस विकासखंड विजयराघवगढ़ की नगर पंचायत कैमोर में निरीक्षण के दौरान 100 फिट ऊंचे झंडा स्थल एवम ओपन जिम का निरीक्षण किया।
इस दौरान वर्तमान उपाध्यक्ष संतोष केवट, पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा ,वरिष्ठ पार्षद सुरेश परौहा सहित उपखंड मजिस्ट्रेट महेश मंडलोई , तहसीलदार विजय कुमार द्विवेदी, टीआई सुदेश समन,एसीसी सीएसआर प्रमुख एनेट विश्वास, इंजीनियर हिमांशु गौतम एवं अन्य स्थानीय जन मौजूद रहे।