समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटर शेड विकास ,स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अन्य के तहत कराए गए निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाकर जानकारी ली एवं निर्धारित समय सीमा में निर्माण एवं विकास कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रगति लाने के निर्देश जनपद के सीईओ एवं अन्य अधिकारियों को दिए। सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने पर पीएम आवास के बीसी विभा मिश्रा ,बलराम दाहिया, और अंकित श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद और योजना वार निर्धारित एजेंडा के अनुसार अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के योजना प्रभारी, सहायक यंत्री उपयंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।