सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में मूल कर्तव्य एवं जागरूकता सप्ताह 24 जनवरी से 31 जनवरी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो के बच्चों में मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार , पर्यावरण संरक्षण, बच्चों के कानूनी अधिकार के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार 29 जनवरी को ग्राम परसापानी तहसील सोहागपुर में विधिक साक्षरता शिविर , जागरूकता कार्यक्रम, निबंध , चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में तहसील सोहागपुर के अंतर्गत ग्राम मंगरिया के हाई स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार विषय , निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु हर्षना वाडिवा, द्वितीय स्थान सुमित डोंगरे, तृतीय स्थान कु राजमणि मरकाम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु पायल मेहरा, द्वितीय स्थान कु काजल धुर्वे, तृतीय स्थान कु कांति काजले ने प्राप्त किया। जिन्हें प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । अध्यक्ष श्री अवस्थी ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, बच्चों के कानूनी अधिकार की जानकारी प्रदान की एवं उनके प्रति सजग रहने हेतु समझाईश दी । गौतम भट्ट जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित बच्चों को मैत्रीपूर्ण सेवायें एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवायें योजना एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं अन्य प्रभावी योजनाओं की जानकारिया दी गई। उक्त विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी, सचिव श्री गौतम भट्ट अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्री संतोष सैनी, सहायक शिक्षक राजीव साहू, अतिथि शिक्षक लक्ष्मीनारायण , अर्चना डोंगरे, मुक्ता निवारिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति सोहागपुर के कर्मचारी उपस्थित रहें।