मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार 28 जनवरी को दोपहर में नगर के कपड़ा व्यापारी संजय सेठ ने अपनी पत्नी मीनू सहित खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पति और पत्नी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। दंपत्ति के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उनके सामने बड़ी प्रॉब्लम होने का उल्लेख है। मगर, प्रारंभिक जांच में स्पष्ट तौर पर यह पता नहीं चल सका कि सेठ दंपत्ति के समक्ष आखिर ऐसी क्या प्रॉब्लम थी जिससे हारकर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। स्तब्ध करने वाली इस घटना की खबर आने के बाद से पन्ना नगर में शोक का माहौल है। घटना पर मर्ग कायम कर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुटी है।
कोतवाली थाना पन्ना प्रभारी एवं निरीक्षक अरुण सोनी ने जानकारी देते हुए बताय कि जिस कमरे में सेठ दंपत्ति के शव मिले है वहीं रखे रजिस्टर में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें आत्महत्या के कारण संबंध में सिर्फ इतना ही लिखा है कि, हमारे सामने बड़ी प्रॉब्लम थी! लेकिन प्रॉब्लम के बारे में खुलकर कोई उल्लेख नहीं किया है। निरीक्षक अरुण सोनी ने बताया, अब तक की जांच में यह मामला पूरी तरह से सुसाइड का जान पड़ता है। पन्ना एसडीओपी बीएस बारीबा ने बताया कि सुसाइड नोट में दंपत्ति ने उल्लेख किया है कि उन्हें किससे कितने रुपए मिलने हैं। इसके अलावा अपने दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बड़े भाई को सौंपने की बात लिखी है। पुलिस अधिकारियों ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से परीक्षण कराने तथा घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कराने की बात कही है।