सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले में 23 एवं 24 जनवरी को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम एवं सिवनीमालवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम एवं सिवनीमालवा को निर्देशित किया है कि वे अपनी निकाय के शतप्रतिशत दिव्यांगजनों जिन्हें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग की आवश्यकता है उन्हें शिविर स्थल पर निर्धारित समय पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें,
23 जनवरी को शिविर का आयोजन जनपद पंचायत
सिवनीमालवा में एवं 24 जनवरी को शिविर का आयोजन जनपद पंचायत नर्मदापुरम में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।