नरसिंहपुर, 16 जनवरी 2023. मध्यप्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड चीचली में दुकानविहीन 15 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। विकासखंड चीचली में 15 दुकानविहीन ग्राम पंचायतों चोरबरहेटा, नरसरा, टेकापार, माल्हनवाड़ा नारगी, मोहपानी, पलेरा, मारेगांव, छेनाकछार (ए), अमाड़ा, ढुरसुरू, बटेसरा, कनवास, खमरिया, खैरी सुदरास व खैरूआ में नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटित की जाना है। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.