कटनी – मध्यप्रदेश राज्य ग्रमीण आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित स्व सहायता समूहों के माध्यम से जिले अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में फलदार,छायादार एवं वानिकी आधारित पौध तैयार करने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नर्सरियों के परिसरों व पंचायत अन्तर्गत उपलब्ध शासकीय भूमि में नर्सरियों की स्थापना किया जाना है जो कलेक्टर कटनी के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के विशेष मार्गदर्शन में किया जाना प्रारम्भ हुआ है । जिसके लिये बडवारा (रोहनिया), कटनी (खिरहनी) एवं बहोरीबंद (लिगरी) नर्सरी का विधिवत शुभारम्भ किया गया । दुर्गा स्वसहातया समूह बरगवॉ नं.-1 विकासखण्ड बडवारा एवं शिवशक्ति स्वसहायता समूह ग्राम खिरवा विकासखण्ड कटनी द्वारा उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नर्सरियों में ही 02-02 एकड भूमि में तथा विकासखण्ड बहोरीबंद में मॉ अम्बे स्वसहायता समूह पंचायत की भूमि में नर्सरियों के संचालन किये जाने की जिम्मेदारी क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में सौंपी गई है ।
इन नर्सरियों के कार्य संचालन एवं क्रियान्वयन के लिये राज्य शासन के निर्देशानुसार 03 वर्षो का अनुबंध किया गया है । जिसके लिये वर्षवार कार्ययोजना प्राक्कलन अनुसार तय कार्यो का क्रियान्वयन किया जाना है । प्रत्येक नर्सरी हेतु राशि रू 50 लाख 34 हजार की लागत से व्यवस्था एवं कार्य सुविधा की दृष्टि से कुछ स्थायी संपत्तियों जैसे गार्ड रूम, पानी की व्यवस्था इत्यादि का सृजन तथा अन्य व्यवस्थायें भी की जाना है तथा महत्वपूर्ण कार्य फलदार , छायादार तथा अन्य विभिन्न प्रकार के पौधों के लिये पौध नर्सरियों में समूहों द्वारा तैयार किया जाना है
बडवारा, कटनी एवं बहोरीबंद – नर्सरी अन्तर्गत आम, अमरूद , कटहल , आंवला ,जामुन , नीबू , महुआ , करंज एवं विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किये जाने का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। जिसमें नर्सरी प्रारंभ से अब-तक बडवारा नर्सरी में 132295, कटनी नर्सरी में – 49380 एवं बहोरीबंद नर्सरी में – 44600 पौधें तैयार किये गये इस तरह कुल –226375 पौधे तैयार किये गये तथा बडवारा नर्सरी में – 91269, कटनी नर्सरी में – 24010 एवं बहोरीबंद नर्सरी में – 41445 इस तरह कुल – 156724 पौधों का विक्रय किया गया । ( प्रति पौधे की कीमत प्रजातिनुसार 10 से 20 रूपये के मध्य रहती है )
विगत दिवस कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बडवारा नर्सरी का निरीक्षण किया गया । जिसके दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नर्सरी स्थल मे ही पौधा रोपण किया गया । उपस्थित समूह सदस्यों से नर्सरी कार्य में आ रही समस्याओं, आय-व्यय एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुये कहा की बंजर जमीन को उपजाउ बना कर आप लोगों ने जो पौधे तैयार करने का कार्य किया है वह अनुकरणीय है।
आजीविका मिशन के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम, उद्यानिकी विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों, आरईएस एवं मनरेगा के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा सतत भ्रमण, निरीक्षण कर सहयोग किया जा रहा है।