सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम/बुधनी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज कर नारेबाजी करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में किरार समाज के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान व जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किरार समाज सुरेंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर बुधनी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294 , 505(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किरार समाज द्वारा बुधनी थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंपकर अवगत कराया गया कि विगत दिनों भोपाल में हुए आंदोलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिससे मध्य प्रदेश के सम्मानीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज कर नारेबाजी की जा रही है। जिससे संपूर्ण मध्यप्रदेश की
जनता एवं सामाजिक बंधुओं में आक्रोश है एवं संपूर्ण किरार समाज उक्त घटना से आहत है और यह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि को धूमिल करने का वीभत्स कृत्य हैं। जिसकी संपूर्ण समाज निंदा करता है । और थाना प्रभारी महोदय से निवेदन करता है कि उक्त वीडियो की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें एफआईआर दर्ज करे। जिसके उपरांत बुधनी थाना प्रभारी विकास खींची द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।