शुक्रवार को जनपद पंचायत पवई के बीआरसी सभागार में पवई विधायक प्रहलाद लोधी की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा धरातल पर चल रही जन योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई के किसी भी योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही काम को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए | ताकि योजनाओं का लाभ नीचे स्तर तक के व्यक्ति को मिल सके , इस दौरान एसडीएम कुशल सिंह गौतम, तहसीलदार ज्योति राजपूत,नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर,मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, सहायक अभियंता हृदेश चतुर्वेदी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल चौधरी, वन परीक्षेत्राधिकारी नीतेश पटेल, परियोजना अधिकारी डी सी अहिरवार,कृषि विकास अधिकारी राकेश कुमार मौर्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह बुंदेला, बीआरसीसी राम भुवन बागरी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट