सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । शासकीय नर्मदा कालेज मे उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर्नाटक हुबली में युवा दिवस में सम्मिलित होने तथा देश और युवाओं को संबोधित करने का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा देखा गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।महाविद्यालय में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती को योग ,सूर्य नमस्कार ,रक्तदान तथा विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों के साथ मनाया गया। एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स श्री शिवकांत मौर्य, छात्र जुगल किशोर ,हेमंत अहिरवार ,समर्थ नायक ,बृजलाल चौहान, दुर्गेश मवासी ,राजा नायक वैभव तोमर आदि ने रेड क्रॉस डॉ रविकांत शर्मा, ब्लड बैंक अधिकारी शेर सिंह बडकर ,रेड क्रॉस कार्यालय प्रभारी उदित द्विवेदी, हेमंत चौधरी धीरज मंडलोई के मार्गदर्शन में रक्तदान करके श्रृद्धांजलि अर्पित की । इस वर्ष “विकसित युवा- विकसित भारत” थीम के साथ पूरे देश में विवेकानंद जी का पुण्य स्मरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ बी सी जोशी, डॉ अमिता जोशी, डॉ संजय चौधरी , डॉ कमल वाधवा, डॉ सुधीर दिक्षित, डॉ रवि उपाध्याय, डॉ कमल चौबे, डॉ ईरा वर्मा, डॉ बी एल राय, डॉ एस के दिवाकर, डॉ एन आर अडलक, डॉ अंजना यादव, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक मनोज यादव, नितिन सोनी, शाहिद खान सहित समस्त वरिष्ठ और कनिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।