टीकमगढ़ करणी सेना ने गांधी चौराहे पर पटाखे फोड़े व नगर वासियों को मिठाई खिलाकर ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया
भोपाल जन आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर
विगत चार दिनों से
जीवन सिंह शेरपुर के
नेतृत्व में चल रहे
करणी सेना परिवार टीकमगढ़ द्वारा नगर के स्थित गांधी चौराहे पर पटाखे फोडे व नगर वासियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी व संभाग के संयोजक आनंद सिंह गौर ने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत पर जीवन सिंह जी व करणी सेना के सभी देवतुल्य कार्यकर्ता व सर्वसमाज का बहुत बहुत आभार जो आप सभी ने भोपाल जन आंदोलन में एकता व भाईचारे की मिशाल कायम की साथ ही प्रदेश सरकार व मा. शिवराज सिंह जी चौहान का भी बहुत बहुत आभार जो आपने करणी सेना द्वारा 21 सूत्रीय मांगों मे से 18 मांगों को लिखित रूप से माना !
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया व टीकमगढ़, पृथ्वीपुर के करणी सैनिकों का भी आभार व्यक्त किया और करणी सैनिकों को एकजुट रहने की बात कहीं !!
इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह जी गौर ,अमर सिंह दाऊ सत्येंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चंदेल करणी सेना पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह पायक , अनुरूध्द सिंह परिहार , अमित सिंह,नातीराजा परमार राहुल सिंह, अजय सिंह, रणजीत सिंह , सत्येंद्र सिंह, डिग्गी राजा, गोलू राजा ,राहुल राजा व सैकड़ों करणी सैनिक उपस्थित रहें !!
विनय प्रताप सिंह
करणी सेना टीकमगढ़
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट