संवाददाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
सिलोडी तहसील ढीमरखेड़ा सिलौंडी में चल रहे विधायक टूर्नामेंट पर सिलौडी और बाघराजी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें से सिलौडी ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए १६ओवर मे२०३ रनो का बघराजी टीम को लक्ष्य रखा जिसमे बघराजी टीम ने १६ ओवर मे १८१ रन बनाकर अलाउट हो गई और सिलौडी टीम ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया टूर्नामेंट के अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित रवि अवस्थी आदरणीय विधायक बसंत भैया जी पंडित सतीश दुबे युवा कांग्रेस महासचिव विकास जैन पिंटू तिवारी अशोक बागरी अखिलेश राजभर जनपद सदस्य आदि लोग मौजूद रहे