इंदरगढ़ के अखैबर धाम पर सात दिवसीय भागवत कथा में आज साथ में देना श्रीमद् भागवत कथा में कंस वध की कथा सुनाते हुए शास्त्री अंबुज त्रिपाठी ने बताया कि जब धरती पर पाप अधिक बढ़ जाता है तब भगवान प्रकट होते हैं वही जब धरती पर कंस का अत्याचार ज्यादा बढ़ा तो भगवान विष्णु ने देवकी के कोख से आठवें पुत्र के रूप में जन्म लेकर राक्षसों का विनाश किया और अधर्म पर धर्म की रक्षा करते हुए धर्म को स्थापित किया ग्रामीणों के सहयोग से चल रही भागवत कथा इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे 8 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा