नव वर्ष की रात हुई थी घटना
आज दिनांक को माननीय न्यायालय श्रीमती चेतना दीक्षित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने भोजपाल महोत्सव में युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी दानिश पुत्र आशिफ खान उम्र 27 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ऐशबाग स्टेडियम की जमानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया,मामले में शासन की और से पैरवी मनोज त्रिपाठी एडीपीओ द्वारा किया गया,,
मामला इस प्रकार है कि भोजपाल महोत्सव के आखिरी दिन नव वर्ष की रात 10 बजे जब युवती अपने परिजनों के साथ टैटू की शॉप पे खड़ी थी,तभी वहाँ आरोपी पीछे से आकर पीड़िता को टच करने लगा,और अपना प्राइवेट पार्ट हाथ मे लेकर सीमन पीड़ित के कपड़ो पर गिरा दिया,,जब युवती डरकर चिल्लाईं तो आरोपी उसे धक्का देख कर भागने लगा, तब उसका आधार कार्ड गिर गया,जिससे उसकी पहचान हो सकी,तत्पश्चात गोविन्दपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी,