सिहोरा जिला की मांग को लेकर विगत 1 वर्षों से चल रहे आंदोलन के क्रम में प्रतिदिन ज्ञापन की शुरुआत सोमवार से लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने कर दी। समिति ने घोषणा की है कि जब तक सिहोरा जिला नहीं बन जाता सोमवार से शनिवार तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
अपने घोषित आंदोलन के अनुसार लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने आज सोमवार को अपना पहला मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे को सौंपा ।ज्ञापन में वर्ष 2001 से 2004 तक सिहोरा जिला बनने की समस्त कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए कलेक्टर और एस पी की अविलंब स्थापना की मांग की गई है।समिति ने चेतावनी दी कि मध्य प्रदेश सरकार सिहोरा की उपेक्षा बंद करें अन्यथा यह आंदोलन और रूप तेज रूप में सामने आएगा।
ज्ञापन सौंपते समय समिति के अनिल जैन,कृष्णकुमार क़ुररिया,सुशील जैन,राजेन्द्र चौबे,परमानंद प्रजापति,करीम खान, राजेश विश्वकर्मा, अम्बर खरे,नत्थू पटेल आदि मौजूद रहे।