कटनी- मंगलवार 3 जनवरी को दोपहर एक बजे से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा जारी पत्र के अनुसार समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्रियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा ,एनआरएलएम एवं अन्य योजनाओं के खंड स्तरीय योजना प्रभारियों को योजना संबंधी अद्यतन जानकारी एवं दिशा निर्देशों सहित बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।