प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (इटारसी) माहेश्वरी महिला मंडल की एक बैठक भूतडा निवास पर संपन्न हुई। जिसमें चुनाव के विषय पर चर्चा के दौरान सभी की सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर रेखा राठी , उपाध्यक्ष संजू मालपानी , सचिव रितु राठी , सह सचिव संजू चेचानी , कोषाध्यक्ष रीना बंग , संगठन मंत्री संध्या बांगड़ , सांस्कृतिक मंत्री महिमा बिरला एवं प्रचार मंत्री राशि लखोटिया बनी। निर्वाचन अधिकारी रेखा भूतड़ा एवं सरोज डागा द्वारा निर्णय किया । इस अवसर पर वंदना राठी , बेला मालपानी, कल्पना बांगड़ , अर्चना मौलासरिया, कृष्णा चांडक , ब्रजबाला महेश्वरी, शांति भूतड़ा , संध्या सारडा , प्रेमलता चांडक कंचन मालपानी, आरती राठी , श्रद्धा राठी एवं डिंपल सारडा सहित महेश्वरी महिला मंडल उपस्थित था।