प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आम आदमी पार्टी ज़िला नर्मदापुरम में प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर के नेतृत्व में किसानों, मजदूरो एवं युवायो के निरंतर हो रहे अपमान के विरोध में किसान, मजदूर, युवा सम्मान संवाद यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा दिनांक 21/12/22 को आमली घाट नर्मदा तट से प्रारंभ करके समस्त ग्रामों के किसानों का सम्मान करते हुये आज पांचवे दिन ग्राम गोची तरौंदा , जुझारपुर, होते हुये पथरोटा के किसान मज़दूर युवाओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर , ज़िला संगठन सचिव राजेश गुप्ता , युवा ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय , ज़िला सह सचिव अभिनय राजपूत , जगदीश लोवंशी, बलवंत राजपूत , जफर ख़ान , सरवन पंवार, भगवान यदुवंशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।