प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज रविवार 25 दिसंबर 2022 को सुबह 8:00 बजे अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रन नर्मदापुरम रन 2022 पुरुष वर्ग में युवा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शक्ति धाकड़ रायसेन से द्वितीय स्थान पर हरिओम प्रजापति पिपरिया से। महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा पटेल भोपाल से एवं द्वितीय स्थान पर रोशनी पूसाम बालाघाट एवम 16 से कम आयु वाले बच्चों में प्रथम स्थान पर जयनारायण एवं द्वितीय स्थान पर चिराग गौर सिवनी मालवा 16 से कम आयु वाले बच्चों में महिला वर्ग में स्वाति केवट पथोड़ा 13 वर्ष एवं दूसरे स्थान पर कसक गौर सिवनी मालवा 15 वर्ष की आयु। 45 उम्र से अधिक कैटेगरी में केएन त्रिपाठी प्रथम (पुरुष) एवं पूजा मालवी प्रथम (महिला) आए। इसी तरह 5 किलोमीटर सिटी क्रॉस रन में 350 से अधिक सहभागी ने हिस्सा लेकर स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ नर्मदापुरम की शपथ ली। इससे नर्मदापुरम में युवाओं के अंदर व्यायाम एवं खेल के प्रति जागरूकता देखने मिली। इस दौड़ में छोटे-छोटे बच्चों के साथ मुख्य बात तो रही की एक दिव्यांग ने भी व्हील चेयर से दौड़ में भाग लेकर अपने हौसला को दिखाया । इस प्रतियोगिता में शामिल हुए धावकों का हौसला बढ़ाने सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी भी दौड़ में शामिल हुई। यह 5 किलोमीटर की दौड़ पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर मीनाक्षी चौक, सातरास्ता, जयस्तंभ चौक, सराफा चौक, गांधी चौक, सर्किट हाउस चौराहा, कोठी बाजार, कलेक्ट्रेट एसपी बंगला होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.अतुल सेठा , समीर दाद द्वारा किया गया। जिसमें संजय यदुवंशी द्वारा 100 मीटर तेज दौड़ में भाग लेने वाले सभी धावकों को बताया कि किस प्रकार तेज दौड़ में दौड़ा जाता है एवं दौड़ की जानकारी दी वह निर्णायक के रूप में भी उपस्थित रहे। अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक तन्मय करैया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समीर दाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य पंडित सोमेश परसाई उपस्थित रहें। इनके साथ आध्या तिवारी एवं जोएल चेरियन बिल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतुल्यम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भरत भदौरिया, उपाध्यक्ष कुश खंडेलवाल, सचिव कीरित पाठक, सह सचिव शिखर रावत, शुभम राजपूत, राघव , शशांक, नयन, अमित, रोशन, रजत,अंकित सैनी, योगेश, शानू, प्रतीक चौकसे, अंश चौकसे, आयुष, अथर्व, आशुतोष, गुनगुन, प्रिया, श्वेता, गौरी, शिवानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।