कटनी (21 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बुधवार को प्रातः 8 बजे गूगल मीट के माध्यम से उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई। जिसमें जिला उपार्जन समिति के सदस्य, खाद्य एवं सहकारिता के क्षेत्रीय अधिकारी, उपार्जन केन्द्र के प्रभारी, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटर एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेता सम्मिलित हुये।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न कराना पड़े इस हेतु समितियों के माध्यम से किये जाने वाले धान उपार्जन कार्य एवं उर्वरक समितियों के माध्यम से उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने समिति प्रबंधकों को खाद्यान्न की राशि तत्काल जमा करने के निर्देश दिये गये। राशन सामग्री का पात्रतानुसार वितरण करने ई के.वाय.सी एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य व्यक्तिगत रूचि लेकर अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा राशन वितरण में लापरवाही करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को गुणवत्तायुक्त धान का उपार्जन करने तथा उपार्जन केन्द्र से तौलकर धान का परिवहन कराने के साथ ही यह भी निर्देशित किया कि किसान को उपार्जन केन्द्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।