प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /आज वुधवार दिनांक 21/12/22 को महिला थाना स्टाफ के द्वारा नर्मदा वैली हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को महिला अपराध, बालक बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं उनकी रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन करने एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि पुलिस आपके मित्र है, पुलिस से आप डरे नहीं, वह आपकी हर समस्या में मदद करेगी। उक्त कार्यक्रम में नर्मदा वैली हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य इमरान खान, स्कूल स्टाफ एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मंजूलता परते उपस्थित रहे।