सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे का 56 वा जन्मदिवस उनके कार्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सैकड़ों केक काटे गए
युवाओं ने डी जे की धुन पर जमकर डांस किया
बच्चे बुजुर्ग महिलाये और सिहोरा के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
दिलीप दुबे जी ने अपनी सफलता की शुरुआत सिहोरा कॉलेज का अध्यछ बन कर की
सिहोरा के वार्ड 3 से पार्षद फिर उपाध्यछ बने
सिहोरा नगरपालिका के अध्यछ बनकर सभी की सेवा की कर्म ही पूजा के सिद्धांत पर चल कर सिहोरा के विधायक बनकर गरीब बेसहारा लोगों की खूब मदद की और गरीबों के मसीहा कहलाये
आज भी दिनरात यथा संभव लोगों के सुख दुःख में शामिल होते है उनका साफ कहना है नर सेवा नारायण सेवा है इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. अपनी सफलता का पूरा श्रेय वो अपनी माँ को देते है
उपश्थित लोगों ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की