सिलौंडी : बड़बारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ( बसंत भैया ) ने ढीमरखेड़ा ब्लॉक के गनियारी मे चौपाल लगाकर समस्याऐ सुनी और तुंरत ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कर जल्द जल्द समस्या के समाधान का निर्देश भी दिया है। बड़वारा विधायक जी ने क्षेत्र भमण के दौरान ठिर्री सरपंच छवि गोतम के शोकाकुल परिवार , सिमरिया सरपंच विनय ज्योतिषी के शोकाकुल परिवार , देवरी( बिछिया ) में आदरणीय नरेंद्र त्रिपाठी जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर शौक संवेदना व्यक्त की ढीमरखेड़ा एवं मुरवारी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया माल परिवहन मे आ रही समस्या का उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान कराया , मुरवारी मे ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित श्री राम लीला समस्त ग्राम वासियों सहित सम्मलित हुए । इस अवसर पर गनियारी सरपंच गोकर्ण मिश्रा , मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,मंडलम विकास जैन ,अशोक पटेल ,नवल सिंह बागरी आदि रहे है