रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी के कन्हवारा मे धार्मिक संगठनो ने फिल्म “पठान” का विरोध करते हुए शारुख खान मुर्दावाद के नारे। पूरे देश मे पठान का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम मे ग्राम कन्हवारा मे माँ दिशहाई सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग की बिकनी पहन हिंदू धर्म पर प्रहार का काम किया है। साथ ही फिल्म मे गाने पर भगवा रंग को बेसरम बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार बालीवुड के द्वारा इस तरह के कृत्य किये जा रहे है। इस तरह की घटना को बर्दास्त नहीँ किया जायेगा ।साथ ही सरकार से इस फिल्म को पूरे देश मे प्रदर्शित न करने आग्रह किया गया।
इस दौरान समाज सेवी, महेंद्र गुड्डू सोनी, युवा नेता जित्तु चौबे, संजय कुश्वहा, बैजनाथ, कुलदीप, यश, रामेश्वर, राम पांडे, मोहित सुहाने, राजू राव, अनुज पांडे, लाला रजक, बद्री दहियाँ, अमित कुश्वहा, पप्पू कुश्वहा, गुड्डू जार, दीपक सोनी, लाला नाई, प्रमोद, राज यादव, राजकुमार, आदि भारी संख्या मे धार्मिक संगठनो के लोग उपस्थित रहें।