प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /नर्मदापुरम जिले से हरदा एवं खंडवा जिले तक तवा नहर के जरिए हरित क्रांति लाने वाले देनवा के गांधी स्वर्गवासी परम पूज्य विनय कुमार दीवान की सुपुत्री एवं देनवा की बेटी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा को सोहागपुर विधानसभा एवं जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9 नर्मदापुरम की ओर से आज सुबह जन्मदिन की बधाई उनके रिवेरा टाउन भोपाल स्थित आवास पर जाकर गांव ताल केसली के पटेल जगदीश तिवारी, शिवम गुर्जर एवं प्रवीण के साथ मिठाई खिला कर दी।