उप निरीक्षक को 20000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
पवई विधानसभा क्षेत्र, थाना सिमरिया के अंतर्गत हरदुआ चौकी में लोकायुक्त की कार्यवाही
सागर लोकायुक्त की कार्यवाही नाम आवेदक- भज्जू अहिरवार s/o स्व. श्री ख़िलइयाँ अहिरवार उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ चौकी हरदुआ थाना सिमरिया जिला पन्ना।
आरोपी उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय,चौकी प्रभारी हरदुआ थाना सिमरिया जिला पन्ना
घटनास्थल- चौकी हरदुआ थाना सिमरिया जिला पन्ना।
रिश्वत राशि 20000/- ।
विवरण-फरियादी के प्रकरण में धारा बढ़ाने एवम आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में 20000/-की रिश्वत की मांग की एवम आज दिनांक को 20000 की रिश्वत राशि लेते पकड़े गए।
*टीम* :- निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,निरीक्षक रोशनी जैन एवं विपुस्था स्टाफ।
रिपोर्टर संतोष चौबे