जिला ब्यूरो चीफ दुर्ग सिंह यादव
गोवंश की दर्दनाक हत्या अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गौ माता की हत्या जंगल में की जा रही है घटना खुरई रोड बनहट ग्राम के पास पढ़ारई के जंगल की है जहां पर गायों के शव मिले गायों को काटकर बोरियों में भरकर गोवंश के टुकड़े मिले वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है
की बड़ी ही सघनता से जांच की जाएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी वन विभाग की टीम के द्वारा जेसीबी से गड्ढे करा कर गोवंश को दफनाया गया हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने वाली है खबर बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना है देखना यह है घटना के पीछे क्या हकीकत निकल कर आती है किसने यह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तभी ऐसी घटनाएं घट के लिए