प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/नगर नर्मदा पुरम के मालाखेड़ी क्षेत्र में श्री वनस्थली स्कूल,प्रांगण में चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिवस भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा ने श्रीमद्भागवत कथा को प्रारंभ करते हुए नंदोत्सव की सुंदर कथा सुनाई और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ही आनंद का स्वरूप है। इसलिए हम सभी लोग बधाई में भी नंद घर आनंद भयो गाते हैं। नंद बाबा के घर जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो पूरे ब्रह्मांड में आनंद ही आनंद हो गया। सारे देवी देवता यक्ष किन्नर गंधर्व और सभी प्रधान देवता भी सपरिवार भगवान का दर्शन करने आए थे । भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप ले करके यह बताया कि भगवान इतने सरल हैं जो कि बालक बनने के लिए भी अपने भक्तों के लिए तैयार हैं। बाल लीलाओं के माध्यम से भगवान सभी ब्रज वासियों का मन बार-बार आकर्षित करते हैं और बाल लीला भगवान करते ही इसलिए हैं जिससे लोग आकर्षित होकर भगवान से जुड़े रहे। एक क्षण के लिए भी भगवान से किसी का मन भटकता है तो भगवान श्री कृष्ण ऐसी कोई लीला कर देते हैं जिससे पुनः उनका मन भगवान में लग जाता है भगवान की सेवा करते करते मैया यशोदा ने किस प्रकार उनका पालन पोषण किया और उन्हें संस्कार दिए यह सुंदर कथा में बताया गया भगवानों के ब्रज में जब गए तब भगवान का नामकरण हुआ और गर्गाचार्य जी ने भगवान का नाम श्री कृष्ण रखा। क्योंकि जिन को देखकर उनका मन आकर्षित हो गया था इसलिए उनका नाम श्री कृष्ण और भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई का नाम संकर्षण अर्थात बलदाऊ रखा बाल लीला में भगवान ने माखन चोरी करके किस प्रकार गोपियों के मनोरथ को पूर्ण किया और वृंदावन आकर भगवान ने बड़े से बड़े व्यक्तियों को खेल-खेल में ही मार दिया पांचवें दिवस की कथा में व्यास जी ने कहा कि प्रकृति के लिए भी भगवान का अवतार होता है क्योंकि प्रकृति से ही मनुष्य का अस्तित्व है प्रकृति नहीं होगी तो हम सब का अस्तित्व ही नहीं होगा इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जो कि पर्यावरण की सबसे बड़ी सेवा है हमारे आसपास जो नदियां हैं वृक्ष है जीव जंतु है यह सब वरदान के रूप में भगवान ने हमें दिए हैं इसलिए समस्त जीवो पर दया करते हुए और उनका संरक्षण करते हुए शाकाहारी रहते हुए जीवन यापन करना चाहिए कथा के पांचवे दिवस छप्पन भोग लगाया गया और गोवर्धन की सुंदर झांकी लगाई गई कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं जिससे भक्ति मय वातावरण पंडाल में हो गया है पंचम दिवस बाल लीलाओं को सुनकर भक्त भावविभोर हो गए और नगर से विशेष अतिथि विधायक सीताशरण शर्मा, नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य ओ एन चौबे, सफलता तिवारी, रश्मि दीक्षित, अनिल अग्रवाल, मनोज सिह , हंसा व्यास, श्रीमती मलैया और सेकडो भक्तो ने कथा का लाभ लिया। कल विशेष तैयारियां की जा रही हैं , कथा के अयोजक अंजली मिश्रा गुप्ता, समाजसेवी एडव्होकेट अमित गुप्ता ने सभी से अधिक संख्या उपस्थित होने का निवेदन किया है। कथा का समय 1:00 से 5:00 बजे तक है।