प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/कन्याकुमारी से शुरू हुई वर्तमान सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है । इसी दौरान उनके चाहने वाले उनकी यात्रा में शामिल हो रहे है। लेकिन लाखो हजारों की भीड़ में उनसे मिल पाना भाग्य पर ही निर्भर कर रहा है । इसी क्रम में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र रोहित भारतीय निवासी माखन नगर की किस्मत साथ दे गई और उन्हें सुरक्षा घेरे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ चलने का मौका मिला और उन्होंने क्षेत्र से संबंधित छात्रों से संबंधित विषय पर उनसे चर्चा की । चर्चा में राहुल प्रियंका ने भी जवाब देते हुए कहा कि आप जैसे युवा कदम से कदम मिलाकर अगर चलते रहे तो एक दिन जरूर आपके द्वारा बताए गए मुद्दों पर काम करके एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जाएगा और देश को आगे ले जाने में आप जैसे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बता दे कि अभी वर्तमान में रोहित शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में पूर्व प्रदेश सचिव रोहन जैन की टीम में शामिल होकर छात्र हित मे कार्य कर रहे है ।