प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू धर्म आस्था के केन्द्र सलकनपुर देवी धाम में घोर लापरवाही हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए, मुख्यमंत्री झूठी घोषणाओं में व्यस्त है और जनता त्रस्त है नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज नगर कांग्रेस नर्मदापुरम द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया । उन्होंने कहा कि बॉरियों में महीनों तक श्रद्धालुओं की चड़ाई दान नकदी राशि , सोना चांदी की सुरक्षा सही ना होना , महीनों तक इस गिनती ना कर और बैंकों में जमा कर ना करा कर असुरक्षित रखना ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की धर्म वा सुरक्षा के प्रति गंभीर ना होना दर्शाता है और विगत हुए चोरी की इस घटना के बाद भी घनराशी बोरियों में भरी पड़ी है जिनकी गिनती नहीं हुई शासन को अधिकारियों को उपस्थिति में धनराशि की गिनती कर बैंकों में जमा कर सार्वजनिक किया जाना चाहिए । प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि आज सहकारी समितियों में नियमित किसानों को भी नगद में खाद लेना पड़ रहा है, धान की उपज का पैसा नही मिला, डीजल, खाद सब मेंहगा है, ऐसे में किसान बेहद परेशान है । नपा नेता प्रतिपक्ष अनोखे लाल राजोरिया, प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने कहा पिछले १२-१३ सालों से मप्र बलात्कार और महिला उत्पीडन में एक नंबर बना हुआ है , अब तो ४-५ साल की बच्चियों से दुष्कृत्य की घटनाएं सामने आ रही है अपराध लगातर बढ़ रहा है कानून का कोइ खोफ नहीं है। पार्षद कुलदीप राठौड़, भूपेश थापक ने कहा कि पिछले 18 वर्षों में जिले वासियों को झूठे वादे किए जैसे मां नर्मदा में नाले मिलने बन्द करना , मां नर्मदा की रेत खनन कर छाती छलनी करना , नर्मदा किनारे पैदल परिक्रमा वासियों को पथ निर्माण , स्विमिंग पुल निर्माण , बग़ैर नगर पालिका छेत्र में अनुमति 1000 स्केवर फिट जमीन पर भवन निर्माण आदि अनेकों झूठ , पुरे प्रदेश में छोटी छोटी बच्चियो से दुष्कर्म जैसे विषयों को लेकर पुतला दहन किया । पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और युवक कांग्रेस एन एस यू आईं आदि के कार्यकर्ता नेतागण शालिम रहे जिसमें नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा , अनोखेलाल राजोरिया धर्मेंद्र तिवारी हेमंत चौधरी शिवराज चंद्रोल, शिवमंगल सिंह, कपिल यादव, बलवीर सिंह चौहान, महमूद फाजिल ,मेहताब, बृजेंद्र राजपूत, शिवा यादव , कमलेश बाथरे, राकेश रघुवंशी, अमित खत्री, कुलदीप राठौर, बबलू राठौर विक्की आर्य, रोहन जैन, सत्यम तिवारी, आफरीन खान, सत्यम दुबे, उदय सिंह, मुकुल गुप्ता, गोरी महाराज, राहुल साकेत, भूपेंद्र पटेल, निसार खान, विशाल प्रधान, जागेश यादव, मनीराम कंसोटिया राहुल, गुलाम मुस्तफा, मुकेश आजाद, रेहान मिर्जा, कादिर खान, देवेंद्र दुबे,अब्दुल समीर, अनुराग ,नीरज सैनी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।