कटनी, (21 नवंबर) – सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में जिला पंचायत कटनी को प्रदेश स्तर पर स्तर पर द्वितीय समूह में ए ग्रेड के साथ सातवां स्थान एवं संभाग स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रकार जिला पंचायत कटनी प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में स्थान अर्जित कर सकी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 712 शिकायतों में से 585 शिकायतें संतुष्टि पूर्ण बंद कराई गई। सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण हेतु जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा प्रतिदिन निगरानी की जाकर समय-समय पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिसके परिणाम स्वरूप जनपद पंचायत के समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर निराकरण की कार्यवाही की गई। सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह नवंबर में 49.30 प्रतिशत संतुष्टि एवं कुल 83.38 प्रतिशत वेटेज के साथ ए ग्रेड के साथ प्रदेश स्तर पर द्वितीय समूह में सातवां स्थान अर्जित करते हुए टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने पर
सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की लगन और परिश्रम की सराहना की है। सीईओ ने लोक सेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगामी माह में ग्रामीणों की शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते हुए इससे भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि बेहतर कार्य करने वाले लोक सेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत द्वारा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग पर्यवेक्षण एवं निगरानी हेतु जिला स्तर पर उदयराज सिंह सहायक परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी, योगेंद्र कुमार असाटी पंचायत समन्वय अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी तथा मोहम्मद आरिफ डाटा एंट्री ऑपरेटर को दायित्वों के निर्वहन हेतु आदेशित किया गया है।