छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन काल से स्थित वन विभाग के जंगल वादियों में भगवान शिव का गोमुख मंदिर में रविवार को परासिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के साथ हजारों समर्थक एवं श्रद्धालु भक्त गणों ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया महा आरती के पश्चात भव शिव संध्या भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया एवं उनके सुपुत्र सौरभ बावरिया ने कहा हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं किंतु पुर्व में कोरोनाकाल के कोरोनावायरस ने हमको बहुत कुछ सिखाई है चिंटू देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक को को आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज हो रहा है और सभी जनता जनार्दन ओं को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर हम सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा कर रहे हैं साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने बिना भेदभाव करें हर वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं हर गरीब को राशन रहने के लिए पक्का मकान और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल सभी को भाजपा शासनकाल में लाभ मिल रहा है यह सब भगवान भोलेनाथ की कृपा है देवाधिदेव शिव शंकर भोलेनाथ सभी देशों से बड़े हैं हर समस्या का हल एक लोटा जल हम सबको अवसर मिला है परासिया विधानसभा क्षेत्र के सभी छोटे बड़े सभी जनप्रतिनिधियों से विनम्र आग्रह अच्छा कार्य करें जनता के हित के लिए कार्य करें हम सभी इंसान हैं इंसानियत के नाते एक दूसरे की मदद करें हम राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए तत्व पर रहे सच्ची सेवा तो नर सेवा ही नारायण सेवा है भगवान भोलेनाथ की कृपा हुई तो उमरेठ तहसील के गोमुख मंदिर को भव्य और सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा गोमुख मंदिर में कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष अरुण कपूर भाजपा जिला महामंत्री परमजीत बीज पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नाथन शाह कवरेती भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय परासिया मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे उमरेठ मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष ताराचंद मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य सताप शाह उइके क्षेत्रीय जनपद सदस्य रेवती रमेश चंद्रवंशी भाजपा उमरेठ मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य विक्की चौहान रवि विश्वकर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता डुपेंद्र ढोके चंदन धुर्वे मनीष पटेल ग्राम पंचायत उमरेठ सरपंच मुकेश सोनी चारगांव सरपंच लक्ष्मण धुर्वे मानकादेहीकला सरपंच सगन कुमरे अमला पटेल दिनेश पटेल राकेश साहू बंटी रामप्रसाद कुमरे सूर्यवंशी पंकज दुबे राधेश्याम पवार वीरेंद्र शर्मा सुभाष टाडेकर सौरव बावरिया की टीम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल रहे छिंदवाड़ा जिले से 20 किलोमीटर की दूरी एवं उमरेठ से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत मानकादेही कलां के अंतर्गत वन विभाग के जंगल वादियों में स्थित जिले के प्राचीन गोमुख मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष गोमुख परिसर में भव्य मेला लगा हुआ इसी उपलक्ष में 20 नवंबर दिन रविवार को परासिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया एवं उनके सुपुत्र सौरव बाबरिया एवं श्रद्धालु भक्तों के द्वारा रविवार को दोपहर 2 बजे से महा रुद्राभिषेक महाआरती शिव भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिले के प्रसिद्ध प्राचीन गोमुख मंदिर में नवंबर माह की कार्तिक पूर्णिमा से 15 दिन तक भव्य मेला लगता है और यहां की नदी की जलधारा में गों के मुख से जल की धारा बहती ही रहती है विकासखंड परासिया की यह ग्राम पंचायत मानकादेहीकला के मध्य वन क्षेत्र की वादियों में स्थित है गोमुख मंदिर प्राकृतिक व सौंदर्य के साथ प्राचीन प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है मंदिर में भगवान शिव,पार्वती गणे शकार्तिकेय महावीरस्वामी काल भैरव वीरभद्र चित्रसेन आदि भगवान विराजमान है यह शिव मंदिर के समीप गोमुख आकार की सिला है जिसके बीच से जलधारा निरंतर एक छोटे झरने के रूप में गिरती रहती है, यह गोमुख मेला कई वर्षों से लगता आ रहा है यहां पर श्रद्धालुओं भक्त जनों का आस्था केंद्र बना हुआ है यहां के जल से कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण यहां की जल से स्नान करने व भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होती है गोमुख मेला आयोजन के दौरान धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों निरंतर चलती रहती है प्रारंभ के गोमुख मेले मे दस दिन तक बहुत भीड़ रहती है पश्चात भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगती है। यह गोमुख मेला में बहुत अधिक संख्या में दुकानें लगाई जाती है जिसमें आभूषण एवं बर्तनों से लेकर घरेलू सामग्री व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की दुकानें होती है गोमुख मेला समिति व स्थानीय वन सुरक्षा समिति व पुलिस विभाग गोमुख मेला की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित संचालित करती है। गोमुख मेला एवं यह स्थल पिकनिक व पर्यटन की दृष्टि से एक अच्छा स्थल और जिले ही नहीं अन्य जिलों से भी बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ इस धार्मिक स्थल गोमुख मंदिर पर आते है श्रद्धालु भक्तगण और यहां पर मिला तरह-तरह की विभिन्न प्रकार की दुकानों से खरीदारी कर मेला का आनंद उठाते हैं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*