रिपोर्टर अंकित शुक्ला
जिला समन्वयक चौधरी विभाषजैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में राहुलगांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ोयात्रा के अंतर्गत ब्लॉककांग्रेसकमेटी द्वारा आगामी 21 नवंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे श्रीसंकट मोचन मंदिर बकतला जबलपुर रोड पर भव्य अगवानी होगी, कांग्रेस कमेटी प्रदेशसचिव चौ.विभाष जैन ने मीडिया से यात्रा के संबंध में बतायाकि भाजपा को आशा नहीं थी उससे कहीं अच्छे से राहुलगांधी की यात्रा निकल के आ रही है उस यात्रा में एक से डेढ़ लाख लोग हैं और मध्यप्रदेश में करीब ढाई से तीनलाख के बीच में लोगों की इकट्ठे होने की पूर्ण संभावना है जो हम लोगों को सहजभाव से मिलने की बात थी मगर एसपीजी ने इसमें रोक लगा दी इस यात्रा का परिणाम यह हैकि पूरे भारत में जहां जहां से भाईचारा खत्म हुआ था वही जिधर जिधर से यह यात्रा गुजर कर आ रही है वहां भाईचारा देखने को मिल रहा हैै इस यात्रा में मित्रता एवं लोगों में ऐसी मोहब्बत देखने को मिल रही है जो पिछली यात्राएं हुई हैं इन यात्राओं का अवलोकन करकर इस यात्रा को देखिए चाहे वह जिसभी प्रदेश की यात्रा हो कांग्रेस या राहुलगांधीजी ने चुनाव को देखते हुए यह यात्रा नहीं निकाली हम लोगों ने यह यात्रा निकाली है कि जो प्यार है जो भाईचारा है वह फिर से कायम हो सके चुनाव के लिए नहीं है क्योंकि अभी डेढ साल है कांग्रेस के लिए देश प्रथम और बलिदान प्रथम है हम लोग बलिदानी परिवार के हैं कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जिसने बलिदान दिया है चाहे वह स्वर्गीय श्रीमती इंदिरागांधीजी हो या स्व.राजीव गांधीजी हो या मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के नेताओं ने अपना बलिदान दिया है हर जगह हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ बलिदानी हैं वही भाजपा तिरंगायात्रा की बात करती है तो हम उन भाजपाइयों से कहना चाहते हैंकि इस तिरंगे के लिए हम कांग्रेसियों ने अपनी जान दी है तब देश स्वतंत्र हुआ है तब लोकतंत्र उस पर खड़ा हुआ है इस लोकतंत्र की हत्या बचाने के लिए हमने यह भारत जोड़ो यात्रा निकाली है वही पूर्व विधायक शेखरचौधरी ने बतायाकि भारत जोड़ो यात्रा देशहित में बहुत जरूरी है क्योंकि जिस तरह से राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्वार्थ के लिए देश के टुकड़े करने के लिए किसी भी हद तक जा रही है तो उसको बचाने के लिए देश की अस्मिता को बचाने के लिए काग्रेस ने संकल्प लिया जिसके तहत भारतजोड़ोयात्रा निकाली इस यात्रा का नाम भारतजोड़ोयात्रा हैलेकिन जिस जगह से यात्रा निकल रही है दिल से दिल जोड़ते हुए प्रदेश से प्रदेश को जोड़ते हुए लोगों को साथ में जोड़ते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रही है तभी तो इसका नाम भारत जोड़ो यात्रा है कांग्रेस हमेशा एक ऐसी विचारधारा की पार्टी रही है जो देश सर्वोपरि मानती है देशहित के लिए कांग्रेस ने इस यात्रा का गठन किया हैै