इस समय रामपुर बाघेलान थाने के कारनामे हो रहे,उजागर,
*सतना रामपुर बाघेलान,* थाना रामपुर बाघेलान पुलिस मोहकामा का, टी,आई ,का पद जनता के हितकर कार्यों के लिए होता है,मगर यहां इस थाने में उल्टा सब हो रहा है, लिखित शिकायत विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश त्रिपाठी न्यूज़ चैनल के माध्यम से जानकारियां दी उन्होंने कहा कि नाजायज ढंग से मुझे थाने में बुलाकर बैठाया जाता है,तथा मेरे साथ अश्लील भाषा का प्रयोग कर बेज्जती किया जाता है,उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्ष पहले एक परिवार मेरे यहां घर गिरवी बतौर रखा था जिसका साक्ष्य प्रमाण मेरे पास आज भी है,उसी के तहत टीआई साहब न्याय दिलाने के लिए मुझे थाना में बैठाकर अनाप-शनाप गाली तथा जमीन पर बैठा कर बेइज्जती कर रहे हैं,और मेरे निवेदन करने पर उन्हें दूसरे गंभीर आरोपों पर फसाने की धमकियां दे रहे हैं, मे वर्तमान समय पर लगातार 15 वर्षों से बस स्टैंड के समीप होटल का व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा हूं उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए माननीय एसपी साहब सतना को टीआई साहब के किए हुए कृप्तों से लिखित शिकायत किए आखिरकार देखना यह है,की कैलाश त्रिपाठी को क्या उचित न्याय मिल पाएगाया कि फिर पुलिस के मनमानी से कब तक परेशान रहेगे क्या ऐसे अधिकारी कोर्ट के फैसले से भी आगे हैं।
*वाइट विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष कैलाश त्रिपाठी रामपुर बाघेलान*
*ब्यूरो रिपोर्ट सतना रामपुर बाघेलान*