कटनी (18 नवम्बर)-शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार -प्रसार हेतु जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर चित्रा प्रभात प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, तथा इस आयोजन के प्रभारी डॉ के पी मिश्रा द्वारा किया गया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रश्न मंच भाषण, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कटनी जिले के 9 महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समग्र विकास विषय पर आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामकुमार शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी, द्वितीय स्थान अंकिता दुबे स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय स्लीमनाबाद, तृतीय स्थान समृद्धि पांडे कन्या महाविद्यालय कटनी को प्राप्त हुआ। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हेमलता विश्वकर्मा शासकीय महाविद्यालय बरही, पुष्पा राजपूत, रेशम बर्मन बर्मन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की टीम विश्वविद्यालय स्तर पर सहभागिता करेंगी। निबंध प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम से शिक्षा विषय पर आयोजित हुआ जिसमें प्रथम स्थान शुभा गर्ग शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी
द्वितीय स्थान नवरात्रि प्रियदर्शिनी शासकीय महाविद्यालय बरही अनूपा पांडे महाविद्यालय बिजरावगढ़ को संयुक्त रूप में प्राप्त हुआ तृतीय स्थान आबिद रजा शासकीय महाविद्यालय बड़वारा को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम निषाद शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी, द्वितीय स्थान आरती यादव शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी,तृतीय स्थान सोनम सोनी, को प्राप्त हुआ है अगले चरण की प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्तर पर 22 नवंबर 2022 को आयोजित होगी आज के निर्णय समिति में डॉ एम पी यादव प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर के जे सिन्हा डॉक्टर धीरज खरे, विद्यालय के महाविद्यालय के डॉ विनय बाजपेई,डॉ बीके द्विवेदी, डॉक्टर सरदार दिवाकर, प्रोफेसर उर्मिला दुबे अरविंद सिंह एवं महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा