गंज बासौदा ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया उनके सामने झुकती है जिसकी कलम भले ही टूट गई हो लेकिन उसने कभी किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया जिस कलम को कभी किसी कीमत में खरीदा ना जा सके वही कलम एक इतिहास रच सकती है। पत्रकारिता वह जो जनकल्याण के लिए हो वही सच्ची पत्रकारिता है। समाचार पत्रों में पृष्ठों की संख्या से कभी प्रभावित नहीं होती बल्कि इसमें जो लिखा है वह बहुत महत्वपूर्ण है और वास्तव में वही मायने रखता है। जब हमारे जीवन में आध्यात्मिकता होती है तो मूल्य आते हैं। नैतिक मूल्यों वाला मीडिया तभी संभव है जब लोगों में नैतिक मूल्य हो, अगर मीडिया कर्मी एक-एक करके बदलते हैं तो हजारों श्रोता भी अपने आप बदल जाएंगे क्योंकि आपके पास कलम की ताकत है। अपने जीवन को आनंदमय बनाओ क्योंकि आत्म परिवर्तन ही संपूर्ण विश्व परिवर्तन की वास्तविक और मजबूत नींव है। ब्रह्माकुमारी रुकमणी दीदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्तर पर पत्रकारिता कर रहे हैं लेकिन कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं इस बात से फर्क जरूर पड़ता है। आज डिजिटल वर्ल्ड में एक स्थानीय पत्रकार भी राष्ट्रीय स्तर की खबर बना सकता है बशर्ते उसकी सोच में अहंकार ना हो और उसका समर्पण अपने कार्य के प्रति दिल से हो। दीदी ने शिव परमात्मा की महिमा और शक्तियों से अवगत कराया और सफलता का आशीर्वाद दिया एवं पत्रकारों को संस्था के परिचय से अवगत कराएं। वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव ने ब्रह्माकुमारीज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज पिछले 8 दशकों से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। शुद्ध सफेद पोशाक पहने हुए अवतारी देवी सरस्वती प्रतीत होती है जो समाज में आध्यात्मिक प्रकाश जगा रही है लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए अथक रूप से प्रेरित कर रहे हैं। आज बहनों ने हम सभी पत्रकारों का सम्मान करके हमारा उमंग उत्साह बढ़ाया है और हम इस पर खरे उतरेंगे। सत्यनारायण शर्मा ने मधुबन माउंट आबू के अनुभव सभी के बीच साझा करते हुए सभी को माउंट आबू चलने का निमंत्रण दिया। यशपाल यादव ने सभी पत्रकारों का उमंग उत्साह बढ़ाया एवं सकारात्मक खबरों की और प्रोत्साहित किया। सुरेश कुमार तनवानी ने पत्रकारिता के संस्कार कैसे समाज को पवित्र बना सकते हैं पर अपने अनुभव साझा किए। सभी पत्रकार बंधुओं का पुष्प पटका एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विजय रघुवंशी, अभिषेक तिवारी, ओम प्रकाश चौरसिया, सुरेंद्र, रवि चौरसिया, जगदीश प्रसाद, अमित शुक्ला, लक्ष्मी नारायण चौबे, बृजेश राठौर, आदि अधिक संख्या में पत्रकारों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।