प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/जिले में सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण किया जाए। सड़क निर्माण एवं रेस्टोरेशन कार्य में गति लाएं। यह निर्देश खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग को दिए हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जीएम एमपीईबी को निर्देशित किया कि जिले में विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुदृढ़ करें। खराब हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जाए। आमजन से प्राप्त विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर उनका निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन के प्रति पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अनियमितता करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि बिना किसी परेशानी के किसानों को खाद का वितरण किया जाए। सभी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर वितरण की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा कर नल जल योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति की अनुमति के बिना नल जल योजनाओं को हैंडोवर ना किया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अन्य विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा कर योजना में निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, दर्शन सिंह चौधरी , श्रीमती माया नारोलिया, माधव दास अग्रवाल तथा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर व अन्य जनप्रतनिधि व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।