कविता अहिरवार/नर्मदापुरम/ नर्मदांचल पत्रकार संघ जिला शाखा नर्मदापुरम की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमें संघ के संरक्षक शंभू सोनकिया, प्रफुल्ल तिवारी, बलराम शर्मा की अनुसंशा पर संघ अध्यक्ष आशीष दीक्षित ने कार्यकारणी पदाधिकारी और सदस्यों का विस्तार किया। नर्मदांचल पत्रकार संघ के की नवीन कार्यकारणी में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया है। ईमानदारिता, बेवाकी और निर्भीक निष्पक्ष और साफगोई छवि के लिए शुमार कमलेश चौधरी की इस नियुक्ति पर सभी पत्रकार साथी, समाजसेवी और राजनैतिक हस्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ जन हितार्थ मुद्दो पर कलम की शक्ति से निरंतर अलख जगाने की बात कही है। वर्तमान में श्री चौधरी इंदौर से प्रकाशित ख्यातनाम दैनिक क्राइम दर्पण समाचार पत्र नर्मदापुरम के जिला ब्यूरो प्रमुख हैं। विदित रहे कि नर्मदांचल पत्रकार संघ के स्वर्गीय प्रशांत दुबे (जिला ब्यूरो, हरि भूमि समाचार पत्र) के अध्यक्षीय कार्यकाल में विशेष कार्यकारणी सदस्य रहे। वरिष्ठ आधिमान्य पत्रकार बलराम शर्मा के अध्यक्ष काल में नर्मदांचल पत्रकार संघ सह सचिव पद पर आसीन रहे। इससे पूर्व तीन साल के लिए वर्ष 2010 में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) पर निर्विरोध घोषित हुए। इस दौरान संभाग मुख्यालय समेत जिले के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार साथियों का भरपूर स्नेह और निस्वार्थ साथ मिला। जो आज भी बरकरार है। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान श्री चौधरी ने पत्रकार हितार्थ बेहद सक्रिय रहे। इस दौरान नर्मदापुरम के तत्कालीन कलेक्टर निशांत वरवड़े से फोटो जर्नलिस्ट से अभद्रता के मामले में कलेक्टर से माफी मंगवाने के मैत्रीपूर्ण सुलह करवाने में अहम भूमिका अदा की। यह सब संभव हुआ सभी पत्रकार साथियों की संगठन एक जुटता से। इधर, ग्राम महगवा (बनखेड़ी) में आयोजित हुए आखिल भारतीय किरार समाज के होली मिलन समारोह में किरार समाज की “”किरार दर्पण”” पत्रिका के सर्व सम्मति से संपादक बनाए गए। लेकिन स्वास्थ कारणों के चलते उक्त जवाबदारी अस्वीकार कर दिया।