कविता अहिरवार/ नर्मदापुरम/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के दूसरे वर्ष के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर 2022 को शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूकता हेतु महाविद्यालय में नई शिक्षा नई उड़ान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें महाविद्यालय कि अनेक छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ (श्रीमती) कामिनी जैन ने बताया कि नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करती है। नई शिक्षा नीति का लक्ष्य है। शिक्षार्थी का संपूर्ण विकास है। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राएं अपने विचारों प्रदर्शित कर सकती है। जिला एन.ई.पी. नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिकरवार ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से छात्राओं को अवगत कराते हुए प्रतियोगिताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। समिति की संयोजक डॉ वैशाली लाल ने प्रतियोगिता के नियम से छात्राओं को अवगत कराते हुए प्रतियोगिता प्रारंभ कराया एवं बताया की प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु साक्षी अमोले, द्वितीय स्थान पर कु. भारती डोंगरे एवं तृतीय स्थान पर कु. कनिष्का शर्मा विजेता रही। समिति के सदस्य डॉ. मनीष चंद्र चौधरी एवं डॉ. आशीष सोहगौरा ने सफलतापूर्वक यह प्रतियोगिता संपन्न कराई। निर्णायक के रूप में डॉ हेमंत चौधरी, श्रीमती आमा वाधवा एवं डॉ प्रगति जोशी उपस्थित रहे।