कटनी 13 नवंबर 2022 – श्री बजरंग कटाये घाट मेले के चतुर्थ दिवस विगत आयोजित होने वाले विशाल भजन संध्या एवं झांकी कार्यक्रम की शुरूवात महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों की उपस्थिति में प्रभु श्री राम राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना एवं आरती की जाकर की गई।
आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत ‘‘हे दुख भंजन मारुति नंदन‘‘ गीत से की गई इसके अलावा ‘‘मेरी आपकी कृपा से हर काम हो रहा ह‘‘ सहित प्रस्तुत अन्य भक्ति गीत में प्रभु श्री राम जी की झांकी ने मनमोहक प्रस्तुति दी, भजन संध्या के दौरान राधा कृष्ण जी के राधे राधे भक्ति गीत राधे राधे गीत में भाव विभोर होकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित महिला पार्षद राधा कृष्ण की झांकी के साथ नृत्य करने से आपने आप को रोक न सके। भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान शंकर जी के भक्ति गीत ‘‘होली खेले मसाने में‘‘ पर भी दर्शकों द्वारा शंकर जी की झांकी के साथ नृत्य कर प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त किया। भजन संध्या में श्री संजय नाकरा, ओमी अहिरवार सहित गौतम बंधुओं नें एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
विगत दिवस आयोजित मेले के दौरान दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाली अंतरशालेय एकल नृत्य एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
नगर के विभिन्न स्कूलों बच्चों के मध्य आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने देशभक्ति, तथा भक्ति भाव सहित विभिन्न गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे देखकर तालियों की गडगडाहट से मेला परिसर गूंज उठा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं दर्शकों द्वारा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कला की जोरदार सराहना की गई। आयोजित एकल नृत्य कार्यक्रम की निर्णायक अनामिका मिश्रा, सोनल अग्रवाल एवं शालिनी अग्रवाल रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुश्री राजेन्द्र कौर लांबा पूर्व प्राचार्या द्वारा किया गया। मेले के दौरान आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिता का भी जनप्रतिनिधियों द्वारा आनंद लिया जाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं के माध्यम से आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न मॉडलों की जानकारी ली जाकर छात्रों के द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा की जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विगत दिवस आयोजित मेले के दौरान आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, उपायुक्त पी.के. अहिरवार,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष द्वय श्री चमन लाल आनंद, रामरतन पायल, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, प्रेमवती रजक, सुनीता कमलेश चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार, गोविंद चावला, संजीव जीवन चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संजीव सूरी, राजू शर्मा,राजू जैन सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।