आज सिलौंडी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मुलाकात कर उसको क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करते हुए किसानों के लिये खाद उपलब्ध कराने पत्र सौंपा है। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने पत्र में बताया कि क्षेत्र में डबल लॉकर ना होने से खाद उपलब्ध नही हो पा र ही है ।
किसानों की बुवाई का समय चल रहा है क्षेत्र में सोसायटी और समितियों के पास खाद उपलब्ध नही होने से किसानों को बहुत दिक्कत हो रही है किसानों को कटनी से खाद प्राप्त करने बोला जा रहा है मगर कटनी जिला मुख्यालय ग्राम सिलौंडी से 85 किमी दूर होने किसानों को दिक्कत होती है। अतः सिलौंडी क्षेत्र में जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता कराये । जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर महोदय से सिलौंडी नायाब तहसील भवन में ही आधार केंद्र खोलने की व्यवस्था करने की भी मांग की है ।