सिलौंडी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा से मिलकर जिला पंचनयत क्षेत्र 4 ग्रामीण फीडर के घरेलू एवं कृषि लाइन के बंद पड़े 95 टांसफार्मर को बदला जाए । जिला पंचायत कविता पंकज राय ने पत्र में बताया कि सिलौंडी क्षेत्र कृषि प्रधान है । अभी बारिश नही होने से लोग सिचाई पर निर्भर है । परंतु पिछले धान के सीजन में अघोषित कटौती और खराब और बंद टांसफर के कारण सिचाई नहीं होने से किसानों की फसल सुख गई । वर्तमान में गेहूं सहित अन्य फसलों की बुवाई शुरू होने लगी है इसलिए किसानों को सिचाई हेतु पानी की आवश्यकता होगी । इसलिए जनहित में जल्द से जल्द क्षेत्र की अघोषित कटौती बंद करते हुए 95 टांसफार्मर को भी बदला जाए ।
प्रभारी मंत्री जी ने तुरंत एम.पी.बी. के सीएमडी से बात की जल्द ही ट्रांसफार्मर लगना शुरू का निर्देश दिया है ।