कटनी (4 अक्टूबर 2022)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समुचित परीक्षण कर संबंधित विभागों के समन्वय से निराकरण करते हुए शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित समय सीमा करें। पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हुए उन्हें लाभान्वित किए जाने हेतु प्राथमिकता से कार्यवाही करें। इस आशय के निर्देश शुक्रवार को प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड स्तरीय ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ढीमरखेड़ा में अधिकारियों, ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को दिए। ज्ञात हो की श्री गेमावत द्वारा निरंतर विकासखंडों में आयोजित समीक्षा बैठकों में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं। सीईओ ने ग्रामीण एवं विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ,स्वच्छ भारत मिशन, स्वनिधि से समृद्धि, मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिक नियोजन में वृद्धि समय पर भुगतान, पुराने वर्षों के निर्माणाधीन अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री आवास गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं और प्रगति के आधार पर किस्तों को जारी करें। स्वच्छ भारत अभियान के तहत
व्यक्तिगत शौचालय सत्यापन एवं निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि न्यूनतम प्रगति वाली पंचायतें विशेष रुप से योजनावार प्रगति लाएं। सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य प्रकार की शिकायतों को तथ्यपरक संतुष्टि पूर्ण निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड में प्रगति के निर्देश दिए ताकि पात्रता अनुसार ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को स्वयं की आय में वृद्धि करने हेतु करारोपण किए जाने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ विनोद पांडे एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।