एसीसी सी.एस.आर. कार्यक्रमों के अंतर्गत एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा सतत् आजीविका विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वसहायता समूह से जुड़ी 30 महिलाओं को मुर्गीपालन हेतु 50 चूजे प्रति परिवार के हिसाब से 1500 एफ.एफ.जी. प्रजाति के देशी चूजों का सहयोग किया गया है, साथ ही इन चूज़ों के लिए 1500 किलो खाद्य सामग्री, 3 नग प्रति परिवार के हिसाब से 90 ड्रिंकर और 90 फीडर भी प्रदान किये गये है।
उक्त अवसर पर एसीसी सी.एस.आर. हेड श्रीमती ऐनेट एफ बिश्वास, एसीसी ट्रस्ट से श्री पंकज द्विवेदी और सहयोगी संस्थान बाएफ के श्री चंद्रकुमार गुप्ता, श्री अनुपम चतुर्वेदी, श्री देव जाटव एवं मानव जीवन विकास समिति के श्री अयोध्या तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
उक्त सहयोग ग्राम रजरवारा क्र.2 के 11 परिवार, ग्राम सलैया कोहारी के 17 और सलैया पहरहाई के 02 परिवार इस प्रकार कुल 30 परिवारों को सहयोग दिया गया है जिनमें बहुधा आदिवासी परिवार शामिल है। इस सहयोग से उक्त परिवारों की आजीविका मे संबल प्रदान होगा।
ज्ञात हो की एसीसी और सहयोगी बाएफ संस्थान के द्रारा क्षेत्र में बहुत से जनकल्याणकारी कार्य संपादित किये जा रहे है जिनमें जल संरक्षण व संवर्धन के तहत् अब तक दो पुराने तालाबो का गहरीकरण, संकन बॉक्स के द्वारा दो नाला का उपचार, एक नवीन तालाब निर्माण, 36 एलबीएस (लूज़ बोल्डर स्ट्रक्चर), 07 गेबियन स्ट्रक्चर, 01 टपक सिचाई यूनिट आदि कार्य पूरे किये जा चुके हैl
इन कार्यो से अभी तक लगभग 45,000 घनमीटर पानी को संरक्षित किया गया है। उन्नत पशुपालन के क्षेत्र मे ग्राम नन्हवाराकला के नंदनी गौशाला में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र विगत 4 माह से संचालित है, इसके तहत घर पहुंच सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है, क्षेत्र में 66 कृत्रिम गर्भाधान किये जा चुके है, 1100 किलो खनिज मिश्रण सहयोग दिया गया है, 80 परिवारों के यहा नेपियर ग्रास लगवाया गया है, 212 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए गये, 08 परिवारों को इरेसा बायोगैस यूनिट दी गयी, 03 पशु स्वास्थ्य शिविर लगाये गये है, और विभिन्न आजीविका संवर्धन एवं पशुपालन विषयों में प्रशिक्षण आदि कार्य किये गये है।
उक्त कार्यो से अभी तक 400 परिवारों को प्रत्यक्ष रुप से लाभान्वित किया गया है, इन सभी हितग्राहियों की सतत् निगरानी की जा रही है जिससे दूरगामी परिणाम सम्भव हो।
इस अवसर पर प्रेरक श्री अजय पटेल, श्री झल्लूराम पटेल, ग्राम के सरपंच, स्वसहायता समूह की महिलाओं सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने एसीसी के आजीविका संवर्धन से जुड़े इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
रिपोर्ट- गुलशन चक्रवर्ती।
कैमोर।